मतगणना के बाद राजनीतिक उथल-पुथल तेज : अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया चुनावी घोटाले का आरोप, कुंदरकी के मतदाताओं को लखनऊ जाने से रोका

UPT | अखिलेश यादव

Nov 24, 2024 13:10

कुंदरकी के मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें सरेआम वोट डालने से रोका गया और उनके वोट किसी और ने डाल दिए। इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वे लखनऊ जा रहे थे...

Lucknow News : मतगणना के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा चुनावी घोटाले को छिपाने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने कुंदरकी का जिक्र करते हुए कहा कि कुंदरकी में जिन लोगों को सार्वजनिक रूप से वोट डालने से रोका गया या जिनका वोट किसी और ने डाल दिया, वे अपनी पीड़ा बताने लखनऊ आ रहे थे लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीच रास्ते में ही सीतापुर में रोक दिया।

मतदाताओं की व्यथा
कुंदरकी के मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें सरेआम वोट डालने से रोका गया और उनके वोट किसी और ने डाल दिए। इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वे लखनऊ जा रहे थे, लेकिन सीतापुर में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। मतदाताओं का कहना है कि स्थानीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए वे लखनऊ जाकर अपनी व्यथा बताना चाहते थे।

ये भी पढ़ें : UP By-Election में सीएम योगी का दबदबा : यूपी में अखिलेश चित, योगी हिट', बटेंगे तो कटेंगे' ने पलट दी बाजी, जानिए UP की 9 सीटों का हाल 

चुनावी घपले का आरोप
अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा की इससे भाजपा के चुनावी घपले का पता चल रहा है जिस तरह सीतापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस मतदाताओं को आगे जाने से रोक रही है। इसे साफ पता चल रहा की भाजपा  चुनावी घपले को छुपाने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से अपील
मतदाताओं ने महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल और देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह किया है कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज उठाना चाहते हैं, उनके साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।

Also Read