इस चुनावी मुकाबले में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। सपा के नेता अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव में नौ सीटों में से चार सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे...
Nov 24, 2024 14:37
इस चुनावी मुकाबले में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। सपा के नेता अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव में नौ सीटों में से चार सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे...
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हुए। उपचुनाव के नतीजों में भाजपा और सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने नौ में से सात सीटों पर जीत हासिल की। वहीं सपा के खाते में दो सीटें आई हैं। इस चुनावी मुकाबले में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। सपा के नेता अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव में नौ सीटों में से चार सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। आइए जानतें हैं कि सपा का इन चार सीटों पर कैसा प्रदर्शन रहा।
इन चार विधानसभा क्षेत्रों में उतारे मुस्लिम प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने जिन चार सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे, वे मुरादाबाद की कुंदरकी, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट हैं। कुंदरकी से हाजी रिजवान, फूलपुर से मुज्तबा सिद्दीकी, सीसामऊ से नसीम सोलंकी और मीरापुर से सुंबुल राणा सपा के प्रत्याशी बनाए गए थे।
कुंदरकी में नहीं दिखा कमाल
कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए कमल खिलाया। इस सीट पर सपा ने हाजी रिजवान को उतारा था, जिन्हें 25580 वोट मिले। जबकि, भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कुल पड़े वोटों में तीन चौथाई वोटों पर कब्जा किया और 170371 वोट हासिल किए। वहीं, बसपा के रफत उल्ला को सिर्फ 1099 वोट ही प्राप्त हुए हैं।
फूलपुर में नहीं बैठा जातीय समीकरण
फूलपुर विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर सपा ने मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया था, जिन्होंने 66984 वोट हासिल किए हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 11305 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। दीपक पटेल को कुल 78289 वोट मिले। वहीं, बसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह 20342 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
सीसामऊ में दौड़ी साइकिल
कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने चौथी बार कब्जा जमाया है। इस सीट पर सपा ने नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 8564 वोटों से जीत हासिल की। नसीम सोलंकी को कुल 69714 वोट मिले। जबकि भाजपा ने इस सीटे से सुरेश अवस्थी पर भरोसा जताया था और उन्हें कुल 25334 वोट मिले। वहीं, बसपा के वीरेन्द्र कुमार को मात्र 1410 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला।
मीरापुर में रालोद का डंका
मीरापुर उपचुनाव में रालोद की उम्मीदवार मिथलेश पाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को मौका दिया था, जिन्हें 53,426 वोट मिले हैं। जबकि, रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 30,426 मतों के बड़े अंतर के साथ शानदारी जीत हासिल की है। मिथलेश पाल को कुल 83,852 वोट मिले। वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रत्याशी जाहिद हुसैन 22661 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, बसपा के शाहनजर मात्र 3248 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें- बसपा अब नहीं लड़ेगी उपचुनाव : मायावती का बड़ा ऐलान, ईवीएम से फर्जी वोटिंग का आरोप, चंद्रशेखर पर किया कटाक्ष