लखनऊ में दबंगई : फास्ट फूड विक्रेता पर जानलेवा हमला, बेटे को बचाने आई मां को भी बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

UPT | पीजीआई थाना क्षेत्र के एपेक्स ट्रामा सेंटर चौराहे पर दबंगों का तांडव

Nov 24, 2024 11:58

लखनऊ पीजीआई में दिल दहला देने वाली वारदात की खबर है। फास्ट-फूड के पैसों के विवाद में मां-बेटे पर नशे में धुत युवकों ने किया जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश भी की। बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Short Highlights
  • वीडियो में दिख रहा है कि दबंग महिला और उसके बेटे की पिटाई कर कार से कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। 
  • राहगीरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी देर चलता रहा बवाल पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
Lucknow News : पीजीआई, लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना में शनिवार की देर रात एक फास्ट फूड विक्रेता और उनकी मां को कुछ दबंग युवकों द्वारा बर्बर तरीके से पीटा गया। यह घटना ट्रॉमा सेंटर वृंदावन के सामने हुई, जहां पीड़ित सविता अपने बेटे सत्येंद्र रावत के साथ फास्ट फूड का ठेला लगाती थीं।

नाश्ते का पैसा मांगने पर की मारपीट
रात करीब 10:45 बजे एक सफेद रंग की ईको स्पोर्ट कार (UP 32 HK 0015) में सवार पांच नशे में धुत युवक आए और फास्ट फूड खाने के बाद भुगतान को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। आरोपियों ने ऑनलाइन भुगतान करने का दावा किया, लेकिन जब सत्येंद्र ने लेनदेन का प्रमाण मांगा, तो स्थिति हिंसक हो गई।
  मां-बेटे पर किया हमला,ठेले को भी क्षतिग्रस्त किया
मामला और भी गंभीर हो गया जब आरोपियों ने न केवल मां-बेटे पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि अपनी कार से उनके ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने पीड़ितों को कार से कुचलने का भी प्रयास किया। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, लेकिन मदद के लिए आगे नहीं आए।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह घटना पीजीआई थाने से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लगभग आधे घंटे तक चलती रही, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं लगी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार हो चुके थे।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी  
पीजीआई के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई
यह घटना लखनऊ में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। वर्तमान में, घायल मां-बेटे को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया है, जहां बेटे सत्येंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
 ये भी पढ़ें : दिव्यांग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या : दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी
ये भी पढ़ें : तीन महिलाओं ने युवक को पीटा : थप्पड़ और चप्पल मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया 

Also Read