आईआरसीटीसी के साथ दिसंबर में करें राजस्थान की सैर : तीन सितारा होटल और शाही मेहमाननवाजी का उठाएं आनंद

UPT | IRCTC

Nov 24, 2024 11:50

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को तीन सितारा होटल में आरामदायक ठहरने और खानपान की व्यवस्था दी जाएगी। पर्यटक पैकेज के तहत शाही मेहमाननवाजी का आनंद ले सकेंगे। पैकेज बुकिंग के लिए आप लखनऊ में आईआरसीटीसी के पर्यटन भवन स्थित कार्यालय, irctctourism.com वेबसाइट, या 8287930911-02 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Lucknow News : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने दिसंबर में राजस्थान की खूबसूरती का आनंद दिलाने के लिए विशेष हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर 19 से 26 दिसंबर तक सात रात और आठ दिन का होगा। पर्यटन भवन स्थित कार्यालय में इस पैकेज का उद्घाटन किया गया है।

राजस्थान के प्रमुख आकर्षणों की सैर
इस टूर में राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, और जोधपुर जैसे स्थलों के साथ पर्यटक पटवों की हवेली, गढ़ी सागर झील, मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल, बिरला मंदिर, करणी माता मंदिर, जूनागढ़, जल महल, हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, और आमेर किला जैसे अद्भुत स्थानों का अनुभव कर सकेंगे।



तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था
इस यात्रा के दौरान यात्रियों को तीन सितारा होटल में आरामदायक ठहरने और खानपान की व्यवस्था दी जाएगी। पर्यटक पैकेज के तहत शाही मेहमाननवाजी का आनंद ले सकेंगे।

पैकेज की कीमत और ठहरने के विकल्प
यात्रा पैकेज की कीमत ठहरने के अनुसार तय की गई है।

एक व्यक्ति के लिए : 63,000 रुपये
दो व्यक्तियों के लिए : प्रति व्यक्ति 48,600 रुपये
तीन व्यक्तियों के लिए : प्रति व्यक्ति 45,900 रुपये

इस तरह कर सकते हैं बुकिंग
पैकेज बुकिंग के लिए आप लखनऊ में आईआरसीटीसी के पर्यटन भवन स्थित कार्यालय, irctctourism.com वेबसाइट, या 8287930911-02 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पर्यटकों के लिए सुनहरा मौका
राजस्थान की समृद्ध विरासत और ऐतिहासिक स्थलों को करीब से देखने का यह मौका पर्यटकों के लिए खास है। आईआरसीटीसी का यह प्रयास पर्यटकों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के साथ राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराएगा।

Also Read