एकेटीयू छात्रों को बड़ी राहत : स्पेशल कैरी ओवर पेपर होंगे अगले साल, एआई तैयार करेगा प्रश्नपत्र

UPT | AKTU

Nov 08, 2024 15:20

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए समय बढ़ा दिया है। पहले नवंबर में प्रस्तावित इस विशेष परीक्षा को अब अगले वर्ष आयोजित किया जाएगा।

Lucknow News : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए समय बढ़ा दिया है। पहले नवंबर में प्रस्तावित इस विशेष परीक्षा को अब अगले वर्ष आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में देरी का कारण प्रश्न बैंक की तैयारी और परीक्षा एजेंसी के चयन में लग रहा समय बताया जा रहा है।

ऑनलाइन माध्यम से होगी परीक्षा 
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार के अनुसार स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है और लगभग 230 प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही परीक्षा एजेंसी का चयन भी किया जा रहा है। जिसके बाद ही परीक्षा कराना संभव होगा।



जल्द जारी होगा परिणाम 
एकेटीयू प्रशासन की तरफ से बताया कि इस परीक्षा के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है। जिसके तहत 12 दिनों में परीक्षा और 10 दिनों के भीतर परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा के प्रश्न पत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  की सहायता से तैयार किए जाएंगे। इस विशेष परीक्षा में एकेटीयू से जुड़े 750 कॉलेजों के लगभग 25 से 30 हजार छात्र शामिल होंगे।

फाइनल ईयर के छात्रों को राहत 
फाइनल ईयर के छात्रों को अतिरिक्त सुविधा के तौर पर स्पेशल बैक परीक्षा अलग से कराई जाएगी। इससे उन्हें एक साथ नियमित परीक्षा और बैक पेपर देने का दबाव नहीं रहेगा, जिससे उनकी तैयारी पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

Also Read