अनुप्रिया पटेल ने किया पति का समर्थन : बोलीं- पार्टी नेता की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं, षड्यंत्र का देंगे जवाब

UPT | Anupriya Patel

Jan 02, 2025 16:13

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोई भी यह सोचे कि हम सामाजिक न्याय के विषय षड्यंत्र के भय से उठाना बंद कर देंगे, तो यह नहीं होने वाला है। मीडिया कर्मियों के अपना दल के लगाए आरोपों और विषय पर केंद्र सरकार को अवगत कराने पर उन्होंने कहा कि सबको सब कुछ पता है। जो देश चला रहे हैं उनको सब पता होता है।

Lucknow News :  प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटेल ने गुरुवार को पार्टी की 'वार्षिक विशेष बैठक' में जहां अपने पर लगे आरोपों पर खुलकर पलटवार किया। वहीं इसके बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी उनकी पीड़ा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा दल एनडीए के घटक दल के रूप में काम कर रहा है। हम एनडीए की नीतियों के तहत काम कर रहे हैं।

झूठ, फरेब या चालबाजी पार्टी की छवि को नहीं कर सकती धूमिल
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 'अपना दल' ने उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने इसे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामूहिक प्रयासों का नतीजा बताया। अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि आज का दिन खुशियां बांटने का दिन है। अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के संघर्षमय सफर का जिक्र करते हुए कहा कि 'अपना दल' ने कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि कोई भी झूठ, फरेब या चालबाजी पार्टी की छवि को धूमिल नहीं कर सकती।



पार्टी के नेता-कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं
अनुप्रिया पटेल ने पति आशीष पटेल के खिलाफ हो रहे षड्यंत्रों को लेकर कहा कि हर कार्यकर्ता जानता है कि ये षड्यंत्र किसके इशारे पर चल रहे हैं। हमारे वक्ता के मुख से कुछ अलग बात भी सुनने को मिली। उनके मन में पीड़ा थी शायद इसीलिए उन्होंने साझा भी किया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की अध्यक्ष के नाते सभी से कहना चाहती हूं कि अपना दल के किसी भी नेता, कार्यकर्ता किसी की भी प्रतिष्ठा पर अगर आंच आएगी तो हम उससे समझौता नहीं करने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी को लगता है कि षड्यंत्र से 'अपना दल' की आवाज दबाई जा सकती है, तो यह उनकी गलतफहमी है। पिछले दिनों मीडिया में जो खबरे सामने आई हैं, वह जिसके इशारे पर है, सब साफ हैं। किस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। इस तरह के आरोपों से आप किसी की छवि धूमिल कर सकते हैं, ऐसा सोचना गलतफहमी है।

सामाजिक न्याय की बात की लगातार करेंगे
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कान खोल कर सुन लें, अगर षड्यंत्र करने वालों को लगता है कि अपना दल आवाज उठाना छोड़ देगा, तो वह गलत है। अपना दल जब सवाल खड़ा करता है तो किसी न किसी के पेट में दर्द होता जरूर है। सामाजिक न्याय का काम अपना दल जारी रखेगा। षड्यंत्र का जवाब संगठन से दिया जाता है। पार्टी अपने सिद्धांतों पर अडिग है और जनता के हित में अपनी आवाज उठाती रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झूठ और विभिन्न आरोप लगाकर अगर कोई ये सोचता है कि हमारी छवि को धूमिल कर सकते हैं तो यह उनकी गलतफहमी है, यह होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अपना दल को षड्यंत्र का जवाब देना भी आता है। हमने हमेशा सामाजिक न्याय की बात की और लगातार करेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती मामले का किया जिक्र
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोई भी यह सोचे कि हम सामाजिक न्याय के विषय षड्यंत्र के भय से उठाना बंद कर देंगे, तो यह नहीं होने वाला है।  प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में अगर पिछड़े और दलितों के साथ अन्याय हुआ है, तो हुआ है।  हम सरकार में रहकर भी यह बात निरंतर कहते आए हैं, कह रहे हैं और तब तक कहते रहेंगे, जब तक इसका हल नहीं हो जाता। जो लोग जिम्मेदार हैं, उनको हल करना होगा। मीडिया कर्मियों के अपना दल के लगाए आरोपों और विषय पर केंद्र सरकार को अवगत कराने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सबको सब कुछ पता है। जो देश चला रहे हैं उनको सब पता होता है।

Also Read