अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोई भी यह सोचे कि हम सामाजिक न्याय के विषय षड्यंत्र के भय से उठाना बंद कर देंगे, तो यह नहीं होने वाला है। मीडिया कर्मियों के अपना दल के लगाए आरोपों और विषय पर केंद्र सरकार को अवगत कराने पर उन्होंने कहा कि सबको सब कुछ पता है। जो देश चला रहे हैं उनको सब पता होता है।