महाकुंभ 2025 : यूपी के सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश रद्द, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश, चाकचौबंद सुरक्षा का दावा

UPT | DGP Prashant Kumar

Jan 04, 2025 18:23

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। पैरामिलिट्री के लोग पहले ही यहां आ चुके हैं। इसके अलावा सेना की भी छावनी है। सभी विभागों का आपस में बेहतर कोऑर्डिनेशन है। विभिन्न सूचनाओं को जरूरी होने पर एक दूसरे साझा किया जाता है।

Lucknow News : प्रदेश में महाकुंभ को लेकर तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार ने इसे अभी तक सबसे भव्य महाकुंभ बनाने का दावा किया है। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जोर सुरक्षा प्रबंध को लेकर है। सरकार और यूपी पुलिस का दावा है कि महाकुंभ आने वाला हर श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएगा। इस बीच सुरक्षा के लिहाज से पुलिस महानिदेशक ने महाकुंभ 2025 तक सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।

मेला परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध का दावा
डीजीपी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर इसके पूरा होने तक पुलिस​कर्मियों की छुट्टी पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा गया है। हालांकि विशेष परिस्थियों में अवकाश मिल सकता है। महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। सारे मेले क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है। यहां सभी एहतियात लिए जा रहे हैं। हमने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान कराने की और उनको सकुशल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है।



श्रद्धालुओं को उनके ही रूट पर स्नान के बाद सुरक्षित लौटाने की तैयारी
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि श्रद्धालु जिस रूट से आएंगे, उसी रास्ते में उनको स्नान कर सकुशल वापस लौटाया जाएगा। उन्होंने मेला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कहा कि इसके पूरे इंतजाम हैं। चाक चौबंद व्यवस्था है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे से पूरी तरह से लैस है। इसके साथ ही धरातल पर पुलिस जवान पैदल गश्त कर रहे हैं। सादे कपड़ों में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो, इसलिए हर कदम पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और सेना सुरक्षा को लेकर जानकारी कर रहे साझा
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। पैरामिलिट्री के लोग पहले ही यहां आ चुके हैं। इसके अलावा सेना की भी छावनी है। सभी विभागों का आपस में बेहतर कोऑर्डिनेशन है। विभिन्न सूचनाओं को जरूरी होने पर एक दूसरे साझा किया जाता है। फील्ड के अफसरों की लगातार बैठकें होती रहती हैं, जिनमें सुरक्षा से जुड़े हर बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर धमकी पर कहा कि ऐसे आयोजन के मद्देनजर आतंकी धमकी आती रहती हैं। हालांकि यूपी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। जानकारी होते ही इसे गंभीरता से लिया जाता है और देखा जाता है कि इसमें कितनी सच्चाई है।

महाकुंभ के बाद अन्य तीर्थस्थानों पर भी जाएंगे श्रद्धालु
डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु और पर्यटक का स्वागत है। अधिक से अधिक संख्या में लोग आएं, सभी यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है। इनको सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने की हमने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के अन्य तीर्थस्थल जाएंगे। अक्षय वट का दर्शन पूजन करेंगे। इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट आदि तीर्थ स्थानों पर भी जाएंगे। इसके मद्देनजर सभी व्यवस्था ऐसी की गई हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो।

Also Read