Lucknow News : शत्रुघ्न हत्याकांड में फरार अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, पत्नी समेत तीन आरोपित पहले ही हो चुके गिरफ्तार

UPT | शत्रुघ्न हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार।

Jan 04, 2025 21:02

ठाकुरगंज पुलिस ने खस्ता विक्रेता शत्रुघ्न राठौर (48) की हत्या के मामले में फरार अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पत्नी और प्रेमी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

Lucknow News : ठाकुरगंज पुलिस ने खस्ता विक्रेता शत्रुघ्न राठौर (48) की हत्या के मामले में फरार अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पत्नी और प्रेमी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि मूलरूप से हरदोई जनपद के रहने वाले रंजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले राखी राठौर, प्रेमी धर्मेंद्र राठौर और उसके भाई अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
श्रीकांत राय ने बताया कि ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज निवासी शत्रुघ्न की पत्नी राखी का धर्मेंद्र से प्रेम संबंध चल रहा था। जानकारी होने पर शत्रुघ्न ने दोनों को चेताया था। इस पर राखी और धर्मेंद्र ने मिलकर शत्रुघ्न को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 29 दिसम्बर की रात शत्रुघ्न की पत्नी ने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था।



मफलर से गला कसकर की थी हत्या
रात करीब 1:30 बजे चुपके से घर में धर्मेंद्र, अंकित और रंजीत दाखिल हुए थे। तीनों ने बेरहमी से मफलर से गला कस कर शत्रुघ्न की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे आखिरी आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल ग्लब बरामद किया गया है।

Also Read