लखनऊ बैंक लॉकर कांड : गिरफ्तार अपराधियों की रिमांड मिलने पर पूरा सच होगा उजागर, मिथुन की बिहार में तलाश

UPT | बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बदमाश

Dec 26, 2024 11:44

चोरों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया जाएगा। इसके लिए पुलिस बिहार जाकर उनकी संपत्ति का पता लगाएगी। अहम बात है कि चोरों ने बैंक के सभी लॉकरों को तोड़ दिया, लेकिन गोल्ड लोन वाले लॉकरों को छेड़ा तक नहीं। इससे भी सवाल उठ रहे हैं।

Lucknow News : चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी के मामले में अभी भी पूरा खुलासा होना बाकी है। प्रकरण में सबसे बड़ी चुनौती पूरे माल की बरामदगी है, जिससे पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। वहीं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा सच उजागर हो सकेगा। अभी तक चार बदमाशों की गिरफ्तारी और दो बदमाशों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब नहीं मिल सका है। वारदात के दौरान जिस तरह अपराधियों ने गोल्ड लोन वाले लॉकर छूए तक नहीं, वह भी अभी तक पुलिस को समझ में नहीं आ सका है।

मिथुन की गिरफ्तारी के बाद खुलेगा राज
इस बीच वारदात में शामिल आरोपी मिथुन कुमार की तलश में पुलिस की टीमें दबिश देने में जुटी हैं। बिहार के लखीसराय निवासी मिथुन की गिरफ्तारी के बाद मामल बरामदगी से लेकर अन्य खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक इससे पता चल सकेगा कि वारदात में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में बिहार समेत कई स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। मिथुन 25,000 का इनामी अपराधी है। ऐसे में उसके साथ अन्य लोगों के भी शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ये भी मुमकिन है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद किसी अन्य वारदात का भी खुलासा हो सके।



मुख्य साजिशकर्ता विपिन की गिरफ्तारी
इससे पहले गाजीपुर जनपद पुलिस ने बुधवार को घटना के मुख्य साजिशकर्ता विपिन कुमार को जमानिया के मदनपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया। सीतापुर निवासी विपिन पर भी 25000 का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विपिन ने ही चोरी की साजिश रचकर बिहार से गैंग बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। अब चिनहट पुलिस विपिन को कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की तैयारी में है।

सोविंद का शव लेकर गए परिजन, मीडिया से बनाई दूरी
क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में मारे गए बिहार के असरगंज निवासी सोविंद कुमार का शव बुधवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर चुपचाप वापस चले गए और मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों अरविंद कुमार, बलराम कुमार, कैलाश बिंद और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुठभेड़ में सोविंद कुमार और सन्नी दयाल नामक दो चोर मारे गए। पुलिस ने चोरी के लाखों के जेवरात, नकदी, दो कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा : इत्मीनान से अंजाम दी वारदात
वारदात की सामने आई 22 सेकंड की सीसीटीवी फुटेज में चोर बड़े इत्मीनान से बैंक के अंदर काम करते दिख रहे हैं। एक चोर पिट्ठू बैग में सामान भर रहा है, जबकि दूसरा ग्राइंडर का तार समेट रहा है। एक चोर तो आराम से कुर्सी पर बैठा नजर आता है। इस फुटेज से यह जाहिर होता है कि चोरों को बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई डर नहीं था।
घटना की तस्वीरें आई सामने : 
  • एक चोर काले जैकेट और टोपी में नजर आ रहा है।
  • दूसरा चोर मोबाइल फोन पर बात करते हुए दिखता है, जबकि उसने अपना चेहरा मफलर से ढका हुआ है।
  • तीसरे फोटो में एक चोर कुर्सी पर आराम फरमा रहा है।
  • ये फुटेज और फोटो चोरी के दौरान चोरों के आत्मविश्वास और बैंक सुरक्षा में भारी चूक को उजागर करते हैं।
गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
चोरों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया जाएगा। इसके लिए पुलिस बिहार जाकर उनकी संपत्ति का पता लगाएगी। अहम बात है कि चोरों ने बैंक के सभी लॉकरों को तोड़ दिया, लेकिन गोल्ड लोन वाले लॉकरों को छेड़ा तक नहीं। सवाल उठ रहा है कि क्या चोरों को पहले से पता था कि इनमें गिरवी रखे जेवर हैं। इस बात की जांच के लिए चिनहट पुलिस और बैंक अधिकारी जुटे हुए हैं।

कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, हो सकती हैं नई गिरफ्तारियां
बैंक में सुरक्षा इंतजामों की कमी पर भी पुलिस अलग से जांच कर रही है। जेसीपी ने दावा किया कि सुरक्षा की कमी की वजह से ही चोर इतने बड़े वारदात को इतने कम समय में अंजाम दे सके। पकड़े गए आरोपियों अरविंद, बलराम और कैलाश को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस जानने की कोशिश करेगी कि चोर लखनऊ में किसके संपर्क में थे और उनकी मदद कौन कर रहा था। मुख्य साजिशकर्ता विपिन से भी इस संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी।
 

Also Read