Hardoi News : खाद की कमी से रबी फसल की बुवाई पर संकट, किसानों में नाराजगी

UPT | खाद के लिए लाइन में लगे किसान

Nov 21, 2024 21:27

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई में खाद की भारी कमी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई में खाद की भारी कमी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। साधन सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर डीएपी खाद समय पर न मिल पाने के कारण किसान अपनी फसल की बुवाई में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। वहीं, खुले बाजार में खाद की महंगी दरें और मिलावट का डर किसानों को बाजार से खाद खरीदने से हतोत्साहित कर रहे हैं।

साधन सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर खाद का संकट
कछौना क्षेत्र में कुल 9 साधन सहकारी समितियां हैं, जिनमें से केवल चार ही कार्यरत हैं। बाकी समितियां जर्जर भवनों और स्टाफ की कमी के कारण बंद पड़ी हैं। इन बंद समितियों को फिर से चालू करने के लिए प्रशासन ने सदस्यता अभियान चलाया था और चुनाव भी कराए थे, लेकिन भवन की खराब स्थिति और कर्मचारियों की कमी के कारण यह प्रयास असफल रहे। इसके अतिरिक्त, कछौना कस्बे के रेलवेगंज में स्थित पीसीएफ केंद्र भी कई सालों से बंद पड़ा है। इस स्थिति में किसान सुबह से समितियों के बाहर डीएपी खाद की बोरी की उम्मीद में खड़े रहते हैं, लेकिन दिन ढलने तक मायूस होकर लौट जाते हैं।



खुले बाजार में खाद महंगी, मिलावट का डर
खुले बाजार में खाद की कीमतें निर्धारित दरों से अधिक हैं, और मिलावट की आशंका के कारण किसान वहां से खाद खरीदने में संकोच कर रहे हैं। क्षेत्रीय पीडी गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शाम तक खाद की रैक आ जाएगी और शुक्रवार से समितियों पर खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब खाद की किल्लत नहीं होगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।

Also Read