लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सामूहिक हत्या का राज, जानिए किसकी कैसे हुई मौत

UPT | आरोपी अरशद।

Jan 03, 2025 02:08

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाका के होटल शरणजीत में बुधवार रात कलयुगी बेटे ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद....

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाका के होटल शरणजीत में बुधवार रात कलयुगी बेटे ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद बृहस्पतिवार को पांचों शवों का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। चार डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के दौरान तीन घंटे में पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर के साथ मिलकर बेटे अरशद ने तड़पा-तड़पाकर मां और बहनों की हत्या की थी।



क्या है पूरा मामला
 मां और चार बहनें की सामुहिक हत्याकांड के बाद पोस्टमार्ट रिपोर्ट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अरशद ने मां अस्मा और बदर ने सबसे छोटी बेटी आलिया को गला दबाकर मारा था। वहीं, तीन बहनों की दोनों हाथों की नसें काट दी गई थीं। इसके गहरे घाव मिले हैं। कलयुगी भाई अरशद ने सबसे बड़ी बहन अल्शिया का गला भी रेता था। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी को जहरीला पदार्थ भी खिलाया गया था। विसरा को पुलिस ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। माना जा रहा है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पांचों को पिलाया था। विसरा रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होगी। डॉक्टरों के पैनल ने सभी शवों की स्लाइड भी सुरक्षित रख ली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि
अस्मा (49 वर्ष) : शरीर पर चोट के निशान नहीं। गला दबाने से मौत की पुष्टि।
आलिया (9 वर्ष) : शरीर पर चोट के निशान नहीं। गला दबाने से मौत की पुष्टि।
अल्शिया (19 वर्ष) : दाएं और बाएं हाथ की नसें काटीं, गला भी रेता। अधिक खून बहने, शॉक एंड हेमरेज से मौत।
रहमीन (18 वर्ष) : दोनों हाथों की नसें काटीं। अधिक खून बहने, शॉक एंड हेमरेज से मौत।
अक्सा (16 वर्ष) दोनों हाथों की नसें काटी। अधिक खून बहने, शॉक एंड हेमरेज से मौत।

ये भी पढ़ें : Agra News : औरंगजेब की हवेली सहित चार धरोहरों पर चला बुलडोजर,17 वीं सदी के नक्शे में 35 नंबर पर दर्ज है मुबारक मंजिल 

नाका स्थित होटल में हुई थी घटना
लखनऊ के नाका स्थित होटल में बुधवार रात को टेढ़ी बगिया स्थित इस्लाम नगर का रहने वाला 25 वर्षीय मोहम्मद अरशद ने मां और 4 बहनों की सामूहिक हत्या कर दी। हत्याकांड में उसका साथ पिता बदरुद्दीन ने भी दिया। सभी अजमेर से सोमवार को ही लखनऊ आए थे। होटल के कमरे में ठहरे हुए थे। हत्या से पहले आरोपी बाप-बेटे ने सभी को शराब पिलाई थी। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अरशद ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने मोहल्ले के लोगों पर घर कब्जाने के लिए उत्पीड़न के आरोप लगाए। बाद में अरशद ने लोका पुलिस चाैकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पिता बदर फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

हर एंगल से मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने इस घटना में बताया कि सुबह करीब सात बजे अरशद लोको पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने पिता के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहन अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की हत्या की है। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घटना नाका इलाके की है। इसके बाद नाका पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस होटल के कमरे में अंदर गई तो पांच शव बिस्तर पर पड़े थे। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में घरेलू विवाद घटना की वजह के रूप में सामने आई है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। होटल के कमरे से हत्या में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद किया गया है।

Also Read