दारा सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार : पार्टी बदली, खुद की सीट पर हारे... लेकिन फिर विधानपरिषद उपचुनाव में टिकट मिला

Uttar Pradesh Times | बीजेपी ने फिर दिखाया पूर्व सपा विधायक पर भरोसा

Jan 16, 2024 19:20

समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान को पार्टी ने एमएलसी उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। उन्हें मंत्रीमंडल में भी शामिल किया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी।

Short Highlights
  • दारा सिंह चौहान पर बीजेपी ने जताया भरोसा
  • विधानपरिषद के उपचुनाव में बनाया उम्मीदवार
  • समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए थे दारा सिंह
Lucknow News : समाजवादी के पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी के नेता दारा सिंह चौहान पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को विधानपरिषद के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर एलान भी कर दिया गया है। वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार के कयास भी लगाए जाने लगे हैं।

सपा का दामन छोड़ थामा था बीजेपी का हाथ
दारा सिंह चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था। पार्टी ने भी उन पर भरोसा दिखाते हुए रिक्त हुई घोसी सीट पर ही उन्हें उपचुनाव में दोबारा टिकट दे दिया। लेकिन दारा सिंह चुनाव नहीं जीत पाए। उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने हरा दिया था।

योगी मंत्रीमंडल में भी मिल सकती है जगह
घोसी उपचुनाव में हार के बाद दारा सिंह चौहान के सियासी भविष्य पर उठ रहे सवालों को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रीमंडल में भी जगह मिल सकती है। उन्होंने हाल ही में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी की थी।

Also Read