रामनगरी : मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

UPT | मंदिर को लेकर दो पक्ष भिड़े

Feb 01, 2024 20:54

सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है...

Short Highlights
  • पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में 
  • घंटों रहा अराजकता का माहौल, भारी संख्या में पुलिस तैनात
Ayodhya News : रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के विभीषणकुंड स्थित गीता भवन मंदिर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडें और ईंट पत्थर चले। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान घंटों अराजकता का माहौल रहा। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

भगवान के आभूषण उतारने की कोशिश
पुलिस को दी गई शिकायत में सुनीता देवी पत्नी महंत अंजनी शरण का कहना है कि विपक्षी ब्रह्मचारी तीन वाहन में अपने साथ 20-25 अन्य को लेकर लाठी-डंडा, लोहे की रॉड आदि से लैस होकर आए और हमला बोल दिया। तोड़फोड़ की और महंत अंजनी शरण व उनके शिष्य कृष्णा पाठक, गोस्वामी बाबा,पाटेश्वरी, राम शरण दास, इंद्रजीत दास, जानकी दास आदि को मारा पीटा। भगवान के आभूषण उतारने की कोशिश की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान लूट ले गए।

पुलिस कर रही जांच 
इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय  का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मौके पर पुलिस लगाई गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही हे। 

Also Read