UP News : स्कूल-कॉलेज के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर सरकार सख्त, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

UPT | स्कूल-कॉलेज के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर सरकार सख्त।

Dec 30, 2024 22:10

यूपी सरकार अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज और हाॅस्टल के आसपास तंबाकू युक्त गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Lucknow News : यूपी सरकार अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज और हाॅस्टल के आसपास तंबाकू युक्त गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सोमवार को एनकाॅर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर स्कूल, काॅलेज, हाॅस्टल इत्यादि के आस-पास हाॅटस्पाॅट चिन्हित कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कार्रवाई के बाद दूसरे स्थान पर हाॅटस्पाॅट न बनने पाए।

हॉटस्पॉट घटकर 44 हुए 
इस दौरान बताया गया कि पहले से चिन्हित 212 हॉटस्पॉट की संख्या कार्रवाई के बाद घटकर 44 हो गई है।  607.11 किग्रा अवैध मादक पदार्थ बरामद कर 231 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2024 में नवम्बर तक 5,631 मुकदमे दर्ज किए गए। 7,334 व्यक्तियों को गिरफ्तार और 46,773.24 किग्रा अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। 



नियमित रूप से हों एनकॉर्ड की बैठकें 
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिये। सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित कराये जाये। ताकि समाज में नशे के विरुद्ध आमजन जागरूक रहे। इस दौरान प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम, सचिव गृह डॉ. संजीव गुप्ता सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा एमएलसी ने सदन में उठाया था मामला 
भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने हाल ही में सदन में स्कूल और कॉलेज के इर्द गिर्द अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में विद्यालयों के पास दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं, जहां छात्र सिगरेट और पान-मसाले का सेवन करते देखे जाते हैं। उन्होंने कहा था कि इन दुकानों को स्कूलों से एक निश्चित दूरी पर हटाया जाए और नशामुक्त अभियान को प्रभावी बनाया जाए।

Also Read