हाल ही में भाजपा नेता की ओर से एक पोस्टर सुर्खियों में रहा। इसमें कहा गया 'चरखे से क्रांति आई, बुलडोजर से आई शांति', पोस्टर में सीएम योगी को बुलडोजर के साथ दिखाया गया। इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने बुलडोजर पर तंज कसते हुए अपना पोस्टर जारी किया है।