आयकर विभाग ने पिछले महीने मुंबई, लखनऊ, नोएडा, बरेली और हरदोई में कंपनी के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5 करोड़ रुपये नकद, संपत्ति में निवेश से जुड़े दस्तावेज, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए। विभाग ने कंपनी के निदेशक आनंद स्वरूप अग्रवाल और विशाल स्वरूप अग्रवाल समेत कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।