UP News : तबादला आदेश नहीं मानने पर चंदौली के डॉक्टर निलंबित, हापुड़ में लिंग परीक्षण केंद्र मामले में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका की होगी जांच

UPT | Brajesh Pathak

Nov 25, 2024 20:41

हापुड़ के राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित लिंग परीक्षण केंद्र का हरियाणा राज्य की गठित टीम ने पर्दाफाश किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे। डिप्टी सीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही, कर्तव्यहीनता तथा भूमिका के संबंध में जांच के आदेश दिये हैं।

Lucknow News : प्रदेश में तबादला आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने से लेकर अभद्र एवं अमर्यादित भाषा के मामलों पर आरोपी चिकित्सकों पर एक्शन​ लिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने चंदौली के आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।

निलंबन अवधि में बलिया सीएमओ से संबंद्ध रहेंगे आरोपी चिकित्सक
चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामधर बिंद का शासन ने स्थानांतरण कर दिया। डॉ. श्यामधर बिंद ने स्थानांतरण आदेश का अनुपालन नहीं करने और उच्चादेशों की अवहेलना की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को तत्काल प्रभाव से आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्हें बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंद्ध करने के आदेश दिए हैं। आरोप-पत्र दिये जाने के निर्देश भी दिए हैं।



हापुड़ में कैसे चल रहा था लिंग परीक्षण केंद्र, अब होगी जांच 
एक अन्य मामले में हापुड़ के राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित लिंग परीक्षण केंद्र का हरियाणा राज्य की गठित टीम ने पर्दाफाश किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे। मीडिया में खबर सामने आने पर डिप्टी सीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही, कर्तव्यहीनता तथा भूमिका के संबंध में जांच के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

फतेहपुर में डॉक्टर ने सरकार पर की अभद्र टिप्पणी, कार्रवाई के निर्देश
इसी तरह फतेहपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता द्वारा सरकार, शासन-प्रशासन के विरुद्ध अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। डिप्टी सीएम ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में स्त्री रोग विशेषज्ञ सरकार, शासन व प्रशासन के विरुद्ध अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। आरोपी चिकित्सक के ऐसे अक्षम्य एवं गम्भीर अभद्र आचरण के लिए ऐसी कठोर कार्रवाई की जायेगी कि भविष्य में नजीर बनेगी।

Also Read