Lucknow News : केकेसी में 27 नवंबर को रोजगार मेला, 400 पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

UPT | केकेसी कॉलेज में 27 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन।

Nov 25, 2024 21:03

श्री नारायण वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (केकेसी) में 27 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित इस मेले में विभिन्न निजी कंपनियों के करीब चार सौ पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Lucknow News : राजधनी में स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (केकेसी) में 27 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित इस मेले में विभिन्न निजी कंपनियों के करीब चार सौ पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पद के अनुसार  मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

मेले में ये कंपनियां लेंगी भाग
सहायक निदेशक (सेवायोजन) सूर्यकांत कुमार ने बताया कि यह भर्ती लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और अन्य जिलों के लिए होगी। मेले में एमजी ऑटोमोबाइल सेल्स एंड सर्विस, इंस्टा सुजलान, क्वेस कॉरपोरेशन लिमिटेड, पेटीएम और वीविंग जैसी कंपनियां भाग लेंगी। इन कंपनियों में ऑटो मैकेनिक, सेल्स ऑफिसर, कस्टमर सेल्स, कलेक्शन एक्जीक्यूटिव, फील्ड सेल्स, एचआर और कॉल सेंटर जैसे पद शामिल हैं।



पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिग्रीधारी युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार Rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही, अपनी सीवी और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ मेले में सीधे उपस्थित होकर भी भाग लिया जा सकता है। सहायक निदेशक ने यह भी बताया कि रोजगार मेले में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है।

Also Read