Lucknow News : ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 2.75 करोड़ की चरस बरामद

UPT | एनसीबी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी।

Jan 19, 2025 22:02

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान बिहार के सीवान जिले के शत्रुधन कुमार के रूप में हुई है। वह रात 12:30 बजे गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था और गुजरात के अंकलेश्वर जा रहा था।

Lucknow News : ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर के पास 11 किलो चरस बरामद हुई है। आरोपी अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात जा रहा था। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उसकी गिरफ्तारी की।

बिहार से गुजरात जा रहा था तस्कर
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान बिहार के सीवान जिले के शत्रुधन कुमार के रूप में हुई है। वह रात 12:30 बजे गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था और गुजरात के अंकलेश्वर जा रहा था। एनसीबी और एसटीएफ को सूचना मिलने के बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन आने पर ए-1 कोच में पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी सीट नंबर 38 पर बैठा था। जांच के दौरान उसके बैग से 22 पैकेट बरामद हुए, जिसमें करीब 11 किलो चरस थी। आरोपी यह चरस बेतिया (बिहार) से लेकर अंकलेश्वर (गुजरात) जा रहा था।



2.75 करोड़ रुपये है कीमत
चरस की कुल कीमत लगभग 2.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में एनसीबी के उप निरीक्षक सुनील कुमार, पंकज, अनुराग पटेल, अवधेश चौधरी, एसटीएफ के विरेन्द्र सिंह यादव, नीरज कुमार, आरपीएफ के राम प्यारे यादव, अखिलेश कुमार और जीआरपी के मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Also Read