UP RTE Admission 2025-26 : दूसरे चरण में आए 6941 आवेदन, 24 जनवरी को निकाली जाएगी लॉटरी 

UPT | आरटीई के दूसरे चरण में आए 6941 आवेदन।

Jan 19, 2025 22:03

आरटीई के दूसरे चरण में 6941 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रदेश भर से सबसे अधिक आवेदन लखनऊ से किए गए हैं। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों के स्कूलों का चयन होगा। 28 जनवरी को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

Lucknow News : प्रदेश सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अधिक से अधिक पात्र बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का अवसर प्रदान करने पर जोर दे रही है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में आरटीई के दूसरे चरण में 6941 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रदेश भर से सबसे अधिक आवेदन लखनऊ से किए गए हैं। यह चरण रविवार को समाप्त हो गया। अब तीसरे चरण के लिए एक फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। सोमवार से 23 जनवरी तक आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों के स्कूलों का चयन होगा। 28 जनवरी को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

तीसरे चरण के आवेदन एक फरवरी से
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राम प्रवेश ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया के बाद पात्र बच्चों का चयन किया जाएगा। जो अभी तक छूट गए हैं या आवेदन में कोई गलती हुई है। ऐसे अभिभावक अब तीसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं। आरटीई के पहले चरण में 7587 बच्चे आवेदन किए थे। इनमें 6465 बच्चों के स्कूलों का आवंटन हो गया है। 1122 आवेदन में गलतियां पाई जाने पर निरस्त कर दिए गए थे। तीसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से 19 फरवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद 20 से 23 फरवरी तक आवेदन का सत्यापन और 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी।  27 फरवरी स्कूल आवंटन किया जाएगा। इसके बाद चौथे चरण के आवेदन एक मार्च से 19 मार्च तक लिए जाएंगे। इसके बाद आवेदन का सत्यापन, लाटरी व स्कूल आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।

मददगार साबित नहीं हो रही हेल्प डेस्क
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के नि:शुल्क दाखिले के लिए बनाई गईं हेल्प डेस्क मददगार साबित नहीं हो रही हैं। जिलों से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, आवेदन की संख्या बढ़ाने में हेल्प डेस्क कोई विशेष भूमिका नहीं निभा पा रही हैं। अब स्कूली शिक्षा महानिदेशालय हर जिले में हेल्प डेस्क के माध्यम से भरे गए फॉर्मों की संख्या का ब्योरा तलब करेगा। जिलों में अभियान के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की रिपोर्ट भी ली जाएगी।

62871 निजी स्कूलों में 6.03 लाख सीटें
आरटीई के तहत 62871 निजी स्कूलों में 6.03 लाख सीटें हैं। बीते वर्ष के मुकाबले 71 हजार सीटें बढ़ी हैं। गरीब परिवारों के अधिक से अधिक बच्चों को मुफ्त दाखिला मिल सके, इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरने में अभिभावकों की मदद के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी तहसीलों, मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी और कक्षा एक में गरीब परिवारों के बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी।

ऐसे करें आवेदन
  • आधिकारिक वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाएं।
  • शेड्यूल और निर्देश अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे ध्यान से पढ़ें।
  • वेबसाइट के दाईं ओर लॉगिन टैब खोलें।
  • सबसे पहले मांगी गई जानकारी प्रदान करके पंजीकरण करें।
  • निर्धारित प्रारूप और आकार में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • दिए गए बॉक्स में प्रदर्शित पाँच अंकों का कोड टाइप करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, विवरण की समीक्षा करें और ‘रजिस्टर बटन’ पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अपने खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • यदि आपको दस्तावेज़ अपलोड करने या आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, तो इन चरणों को पूरा करें।
  • अपना फॉर्म सबमिट करें और फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Also Read