Raebareli News : बांदा-फतेहपुर मार्ग पर आमने-सामने ट्रकों की भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, एक चालक की मौत

UPT | हादसे में जिंदा जलने से चालक की मौत।

Jan 20, 2025 00:02

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर की ट्रक में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। वह महराजगंज...

Raebareli News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर की ट्रक में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। वह महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के चरी का पुरवा मजरे पहाड़पुर का निवासी था। रविवार सुबह घने कोहरे के कारण बांदा-फतेहपुर मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर होने के कारण दोनों ट्रकों में आग लग गई। इसमें ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। वह गिट्टी लादकर रायबरेली आ रहा था। हालांकि, घटना में खलासी बच गया।



हादसे मेंं ट्रक चालक की मौत
गांव पूरे चरी मजरे पहाड़पुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर नीरज यादव (उम्र-22 वर्ष) पुत्र शिव बहादुर यादव रविवार को बांदा के कबरई से ट्रक पर गिट्टी लाद कर रायबरेली के लिए आ रहा था। रास्ते में बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर माटा गांव स्थित पहलवान आश्रम के पास घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम दी। सूचना मिलते ही जब मौके पर पहुंची दमकल की टीम तो नीरज यादव की ट्रक के अंदर जलकर मौत हो चुकी थी। 
 

ये भी पढ़ें : दूल्हे ने पेश की मिसाल : ससुर की आंखों से छलक आए खुशी के आंसू, आप भी करेंगे तारीफ

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
वहीं मृतक नीरज के गांव का ही रहने वाला खलासी हसमतअली (22) पुत्र रहमत अली सकुशल ट्रक से कूदकर बाहर निकल आया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि परिजनों को घटना से जुड़ी जानकारी मिल गई है। मृतक के पिता शिव बहादुर घर पर ही रहकर खेती बाड़ी करते हैं, मृतक नीरज तीन भाइयों में बीच का था, बड़ा भाई पंकज मेहनत मजदूरी करते हैं, छोटा भाई धीरज घर पर ही रहता है, नीरज की मौत की खबर आने के बाद मां शिवकांति सहित सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी : आरोपियों ने फोटो पर जूते रखकर किया पोस्ट, वायरल

Also Read