पीड़ित पवन नाथ द्विवेदी के मुताबिक वह शहर से बाहर रहने के बाद जब 11 नवंबर की शाम करीब 7 बजे अपने घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर के सभी दरवाजों की कुंडियां टूटी हुई थीं। अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गए। घर से लाखों के जेवरात और नकद राशि गायब थी। पीड़ित ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी।