Lucknow News : डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में महिलाओं को मिलेगी 50 प्रतिशत छूट, हेरिटेज मार्ग पर होगी फ्री सुविधा

UPT | सीएम योगी ने पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का किया उद्घाटन

Nov 10, 2024 00:59

उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और बच्चों के साथ सफर करके इस बस की विशेषताओं को नजदीक से देखा।

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और बच्चों के साथ सफर करके इस बस की विशेषताओं को नजदीक से देखा। सीएम ने इस नई सेवा को प्रदूषण कम करने और यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक अहम पहल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक साबित होगी। चूंकि यह बस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, इसलिए इससे प्रदूषण में कमी आएगी और इसे अन्य शहरों में भी विस्तार देने की योजना है। उन्होंने बताया कि यह सेवा प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे यातायात की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।



हिंदूजा ग्रुप का इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट
सीएम योगी ने आगे बताया कि हिंदूजा ग्रुप उत्तर प्रदेश में एक इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन संयंत्र स्थापित कर रहा है, जिसमें जल्द ही उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा। इस पहल से प्रदेश में नई तकनीकी उपलब्धता के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को गति मिले।

महिलाओं को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ करते हुए महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा की कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही, हर शनिवार को सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर संचालित सेवाओं में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Also Read