Lucknow News : कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

UPT | कांग्रेस 18 दिसंबर को विधानभवन का करेगी घेराव

Dec 12, 2024 18:18

संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसंबर को विधानभवन का घेराव करेगी।

Lucknow News : संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसंबर को विधानभवन का घेराव करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी में तबाही और हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पर दंगे तो कहीं फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है। सूबे में अपराधों की बाढ़ आ गई है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता और कांग्रेस ने सभी नेता सड़क उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

स्कूलों में स्वेटर और मोजे नहीं पहुंचे
अजय राय ने बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहा कि अभी तक स्कूलों में स्वेटर और मोजे नहीं पहुंचे हैं। क्योंकि यह काम गुजरात के ठेकेदारों को दे दिया गया है। पहले बीएसए और डीआईओएस के पास इसकी जिम्मेदारी थी। अब गुजरात की एक कंपनी को पूरा काम दिए जाने से ये स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि यह घेराव बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिजली निजीकरण, किसानों की समस्याओं और खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दों को लेकर होगा। 



सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम
कांग्रेस की विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले आठ साल में बिजली के क्षेत्र में कोई नई पहल नहीं की है। अब बिजली के निजीकरण कर सैकड़ों संविदा कर्मचारियों की नौकरी छीनने की तैयारी कर रही है। निजीकरण के चलते बिजली की उपलब्धता और दरों में अस्थिरता आ रही है। उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि खाद की बढ़ती कीमतों से अन्नदाता परेशान हैं। गन्ना किसानों को बकाया भुगतान नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने किसानों का बिजली बिल माफ नहीं किया और आय दोगुनी करने का वादा अधूरा रह गया। किसानों को उनकी लागत से भी कम लाभ मिल रहा है। हम इन सभी मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाएंगे।

यूपी में 100 में से 85 युवा बेरोजगार
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि यूपी में 100 में से 85 युवा बेरोजगार हैं। युवाओं को नौकरी नहीं लेकिन लाठी जरूर मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में 14 बार पेपर लीक मामले सामने आए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। झांसी अग्निकांड में मासूमों की मौत पर उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताया और कहा कि 18 बच्चों की मौत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं। 

Also Read