रायबरेली के निवासी नवीद सात दिसंबर को अपने घर में मौजूद मछली पकड़ने के कांटे से जख्मी हो गए। कांटा उनकी आंख में गहराई तक फंस गया। हादसे के तुरंत बाद परिवारीजनों ने नवीद को रायबरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।