Lucknow News : फर्जी रजिस्ट्री-अवैध निर्माण को लेकर मंडलायुक्त ने अफसरों को लगाई फटकार, पीड़ितों को समाधान का आश्वासन

UPT | मंडलायुक्त ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें।

Dec 12, 2024 17:44

एलडीए में गुरुवार को जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जनता दर्शन मंडलायुक्त रोशन जैकब ने एलडीए से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को सुना। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें फर्जी रजिस्ट्री और अवैध निर्माण को लेकर आईं।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में गुरुवार को जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जनता दर्शन में  मंडलायुक्त रोशन जैकब ने एलडीए से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को सुना। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें फर्जी रजिस्ट्री और अवैध निर्माण को लेकर आईं। कई शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे एलडीए के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है।

फर्जी रजिस्ट्री का मामला
जनता दर्शन के दौरान एलडीए में एक प्लॉट रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पीड़ित बबलू अली ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले एलडीए अधिकारियों के पास शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बबलू अली का कहना है कि 27 सितंबर 2007 को एलडीए ने डी 19 ट्रांसपोर्ट नगर में उन्हें प्लॉट आवंटित किया था और वे 18 साल से उस पर कब्जा किए हुए थे।



किसी और के नाम कर दी रजिस्ट्री
बबलू अली ने बताया की कुछ महीने पहले जब दूसरे पक्ष ने आकर उस पर कब्जा कर लिया और बाउंड्री बना दी, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम का उपयोग करके एलडीए से लीज डील करवाई गई और रजिस्ट्री किसी और के नाम पर कर दी गई। बबलू ने पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन उन्हें कहा गया कि एलडीए से संपर्क करें। बबलू ने मंडलायुक्त से कार्रवाई की मांग की और कहा कि वे छह महीने से एलडीए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।

 सोसायटी के निवासियों की समस्याएं
अयोध्या रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी सोसायटी के निवासियों ने भी अपनी समस्याएं मंडलायुक्त के सामने रखी। सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाया कि एलडीए अधिकारियों ने उनकी गेटेड सोसायटी से दूसरे सोसायटी के लिए रास्ता पास कर दिया है, जिससे पांच सौ से अधिक परिवारों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी शांतनु मालवीय ने शिकायतों का समाधान न होने की दशा में अयोध्या रोड को जाम कर प्रदर्शन करें की चेतावनी दी।

एलडीए अधिकारियों पर आरोप
इसके अलावा पार्श्वनाथ रॉयल फ्लोर सिटी सोसायटी के निवासी कुंवर श्रीवास्तव ने एलडीए अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी सोसायटी से बगल की सोसायटी के लिए रास्ता पास कर दिया है, जबकि वे 2022 से इसका विरोध कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि बिल्डर द्वारा फ्लैट अधूरे छोड़ने और एलडीए अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि एलडीए में ईमानदार अधिकारियों के आदेश दबा दिए जाते हैं, जिससे उनकी समस्याएं अनसुलझी रह जाती हैं।

शीघ्र निस्तारण का आश्वासन
शिकायतों की बढ़ती संख्या के बीच मंडलायुक्त रोशन जैकब ने एलडीए अधिकारियों को समस्याओं और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एलडीए अधिकारियों ने भी शिकायतकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

Also Read