यूपी के बैंकों में जमा है सबसे ज्यादा पैसा : इन दो राज्यों के बाद टॉप पर है यह प्रदेश

UPT | Symbolic Image

Dec 12, 2024 13:08

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में बैंकों की वित्तीय स्थिति पर अध्ययन किया और रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार, सरकारी बैंकों में जमा धन के मामले में उत्तर प्रदेश देश के प्रमुख राज्यों में तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद यूपी के बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा हैं।

Short Highlights
  • यूपी के बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा
  • प्रदेश देश के प्रमुख राज्यों में तीसरे स्थान पर
  • कोरोना काल के बाद यूपी की आर्थिक स्थिति में सुधार
     
Lucknow News : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में बैंकों की वित्तीय स्थिति पर अध्ययन किया और रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार, सरकारी बैंकों में जमा धन के मामले में उत्तर प्रदेश देश के प्रमुख राज्यों में तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद यूपी के बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। महाराष्ट्र में 46 लाख करोड़ रुपये और दिल्ली में 18 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। यह संकेत देता है कि यूपी में वित्तीय गतिविधियां और जमा पूंजी में काफी वृद्धि हुई है, जो राज्य की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाता है।

केंद्रीय क्षेत्र में यूपी का प्रमुख स्थान
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश को छह क्षेत्रों में बांटकर बैंकों के जमा पूंजी का डाटा पेश किया है। केंद्रीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं, जिनकी कुल जमा पूंजी 28.30 लाख करोड़ रुपये है। इन चार राज्यों में से अकेले उत्तर प्रदेश के बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा हैं, जो कुल जमा पूंजी का एक बड़ा हिस्सा है। इसका मतलब है कि शेष तीन राज्यों के बैंकों में केवल 10.85 लाख करोड़ रुपये जमा हैं, जो यूपी के मुकाबले काफी कम हैं।


कोरोना काल से यूपी की आर्थिक स्थिति में सुधार
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना काल (2020) में उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक बैंकों में कुल जमा धन 11.45 लाख करोड़ रुपये था। चार वर्षों में यह राशि बढ़कर 17.45 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 6 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि को दर्शाता है। इस वृद्धि से साफ है कि यूपी में बैंकिंग गतिविधियों में तेजी से सुधार हुआ है और राज्य ने कर्नाटक जैसे विकसित राज्य को पीछे छोड़ते हुए बड़ी छलांग लगाई है। बैंकों में जमा धन का बढ़ना निवेश और औद्योगिक विकास के संकेत के रूप में देखा जा सकता है।

एक साल में बैंकों में 25 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
वर्ष 2023 में देशभर के बैंकों में कुल 187 लाख करोड़ रुपये जमा थे, जो 2024 में बढ़कर 212 लाख करोड़ रुपये हो गए। इस प्रकार, एक साल में बैंकों में 25 लाख करोड़ रुपये अधिक जमा हुए हैं। वहीं, कोरोना काल (वर्ष 2020) की तुलना में इस वर्ष बैंकों में 75 लाख करोड़ रुपये ज्यादा जमा हुए हैं, जब कुल 137 लाख करोड़ रुपये बैंक खातों में थे।

सीडीआर मामले में यूपी कई राज्यों से पीछे
उत्तर प्रदेश का ऋण-जमा अनुपात (सीडीआर) अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले काफी कमजोर है। सीडीआर के मामले में यूपी का स्कोर केवल 53 है, जबकि आंध्र प्रदेश (158), तेलंगाना (119), तमिलनाडु (117), राजस्थान और दिल्ली (91) जैसे राज्य इससे काफी आगे हैं। इन राज्यों में बैंकों द्वारा जमा धन का एक बड़ा हिस्सा ऋण के रूप में वितरित किया जा रहा है, जबकि यूपी में इसका अनुपात काफी कम है, जिससे राज्य की वित्तीय गतिविधियों में कमी का संकेत मिलता है।

बैंकों में जमा धन के मामले में यूपी का तीसरा स्थान
बैंकों में जमा धन के मामले में उत्तर प्रदेश देश के शीर्ष राज्यों में तीसरे स्थान पर है। यूपी के बैंकों में कुल 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा हैं, जो महाराष्ट्र (46.67 लाख करोड़ रुपये) और दिल्ली (18.55 लाख करोड़ रुपये) के बाद तीसरी सबसे बड़ी राशि है। इसके अलावा, कर्नाटक (16.82 लाख करोड़ रुपये) और तमिलनाडु (13.44 लाख करोड़ रुपये) जैसे राज्य भी इस सूची में शामिल हैं। यह दर्शाता है कि यूपी में जमा पूंजी में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन सीडीआर के मामले में अभी सुधार की आवश्यकता है।

Also Read