सीडीओ ने हरदोई के पिहानी ब्लॉक का किया निरीक्षण : अव्यवस्था मिलने पर जारी किया नोटिस

UPT | विकासखंड पिहानी का सीडीओ ने किया निरीक्षण

Dec 27, 2024 10:15

हरदोई जिले के पिहानी विकास खंड का निरीक्षण करने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरुरानी ने कई विभागों और संस्थाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अव्यवस्था पाए जाने के कारण संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए और नोटिस जारी किया गया।

Short Highlights
  • कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बेहतर साफ सफाई के दिए निर्देश 
  • RRC सेंटर के निरीक्षण के दौरान अपशिष्ट की धनराशि खाते में जमा करने के निर्देश
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरुरानी ने पिहानी विकास खण्ड का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके द्वारा निरीक्षण किए गए स्थानों में पिहानी विकास खण्ड कार्यालय, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पिहानी और आरआरसी सेंटर वाजिदनगर ब्लॉक पिहानी शामिल थे। इस दौरान सीडीओ ने कई विभागों और कक्षों का निरीक्षण किया, जैसे विकास खण्ड परिसर, एनआरएलएम कक्ष, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत कक्ष, सभागार, प्रशासनिक भवन, और मनरेगा सेल। उन्होंने इन स्थानों पर उपलब्ध पंजिकाओं और रजिस्टरों की जांच की, जिसमें उपस्थित पंजिका, भ्रमण पंजिका, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का निरीक्षण किया। अभिलेखों को अद्यावधिक और सही पाया गया।

अव्यवस्था पाए जाने पर नोटिस जारी
सीडीओ के निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था भी सामने आई। विशेष रूप से, विशाल गुप्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर का अनुपस्थित पाना गंभीर मुद्दा बना। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई थी, जिसे सीडीओ ने अस्वीकार कर दिया और संबंधित अधिकारी का वेतन वाधित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, पटल सहायकों की आलमारियों में भी अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए। सीडीओ ने संबंधित पटल सहायकों को नोटिस जारी करते हुए, एक सप्ताह के भीतर अभिलेख और आलमारियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, एनआरएलएम, आवास और शिकायतों के संबंध में भी समीक्षा की।

साफ-सफाई और सुधार के लिए निर्देश
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करते हुए सीडीओ ने क्लास रूम, शौचालय, किचन, छात्रावास और कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया। शौचालय की सफाई की स्थिति को बेहतर नहीं पाया गया, जिस पर प्रभारी वार्डेन गरिमा बाजपेई को चेतावनी देते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कम्प्यूटर लैब में चार कम्प्यूटर खराब पाए गए, जिन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए।

आरआरसी सेंटर वाजिदनगर का निरीक्षण
आरआरसी सेंटर वाजिदनगर में भी कुछ समस्याएं सामने आईं। वाशिंग यूनिट में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई और वर्मी कम्पोस्ट से निकलने वाले पानी के लिए उचित व्यवस्था की आवश्यकता थी। सीडीओ ने कन्सल्टेंट इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराते हुए, जल निकासी के लिए आवश्यक सुधार कराने और वर्मी कम्पोस्ट से निकलने वाले पानी के लिए सही स्थान पर चैम्बर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, अपशिष्टों के विक्रय से प्राप्त धनराशि को ओएसआर खाते में जमा कराने का निर्देश भी दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण
इस निरीक्षण के दौरान पिहानी के खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार, सहायक विकास अधिकारी पं. अखिलेश कुमार और ग्राम पंचायत सचिव श्रीष बाजपेई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read