हरदोई जिले में किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके आवारा पशु अब उनके लिए सिरदर्द बन गए हैं। किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलें, जैसे गेहूं, रात के समय इन आवारा पशुओं द्वारा चर ली जाती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इस समस्या से जूझते हुए किसान अब खुद ही समाधान की तलाश में जुटे हैं और इसके लिए चंदा इकट्ठा कर इन पशुओं को गौशालाओं में भेजने का काम कर रहे हैं।