Lucknow News : बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से गायब एलडीए का कनिष्ठ लिपिक निलम्बित, विशेष कार्याधिकारी को सौंपी गयी जांच

UPT | एलडीए का कनिष्ठ लिपिक निलम्बित।

Jan 02, 2025 21:17

बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से गायब रहने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को बृहस्पतिवार को निलम्बित कर दिया गया।

Lucknow News : बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से गायब रहने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को बृहस्पतिवार को निलम्बित कर दिया गया। आरोपी कर्मचारी पीआईयू में तैनात था। इस प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए विशेष कार्याधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की है।

चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरा लिपिक
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को वर्ष 2022 में पीआईयू में तैनात किया गया था। तब से 31 दिसम्बर, 2024 के बीच वह कई बार बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से लंबे अंतराल के लिए अनुपस्थित रहा। इस बीच आशुतोष मलिक द्वारा सक्षम अधिकारी अथवा सहकर्मियों को अवकाश के सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं दी गयी। इस सम्बंध में कई बार चेतावनी दिये जाने के बाद भी उसकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। 

 

वन्दना पाण्डेय  को सौंपी गई जांच 
आरोपी कर्मचारी की इस लचर कार्यशैली व अनुशासनहीनता के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राधिकरण उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत की गयी थी। जिस पर उपाध्यक्ष ने कठोर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए विशेष कार्याधिकारी वन्दना पाण्डेय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Also Read