लखनऊ हत्याकांड में पुलिस को बरामद हुए फोन : कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा, अरशद और पिता बदर की कहानी ने उलझाया

UPT | लखनऊ हत्याकांड

Jan 02, 2025 22:08

लखनऊ के नाका इलाके स्थित होटल शरणजीत में हुए हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मां समेत बहनों का कत्ल करने वाले आरोपी अरशद और उसके पिता बदर तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे...

Lucknow News : लखनऊ के नाका इलाके स्थित होटल शरणजीत में हुए हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मां समेत बहनों का कत्ल करने वाले आरोपी अरशद और उसके पिता बदर तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। घटना के बाद दोनों आरोपी होटल के कमरे में ही मोबाइल फोन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इन तीनों मोबाइल फोनों को बरामद कर लिया है। इनमें से कुछ नए वीडियो भी मिले हैं। तीनों फोन को फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस को साजिश की आशंका
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि होटल के कमरे से तीन मोबाइल फोन मिले थे, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल फोन में क्या था, इसका पता नहीं चल सका है। खबर यह भी है कि तीनों मोबाइल फोन आरोपी पिता-पुत्र के हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। फोन में कुछ वीडियो मिले हैं, जिनमें आरोपी बस्ती वालों के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी अरशद और बदर लंबे समय से बस्ती वालों के खिलाफ वीडियो बनाकर रखे थे। पुलिस अब इन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है, ताकि यह पता किया जा सके कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में थे।



आरोपी बदर की तलाश में लगी चार टीमें
पुलिस ने आरोपी बदर की तलाश में चार टीमें लगाई हैं।  जीआरपी भी उसकी खोज में जुटी है। लखनऊ पुलिस ने आगरा और संभल पुलिस से संपर्क किया है, क्योंकि यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बदर अयोध्या और प्रयागराज की ओर भाग सकता है। नाका पुलिस ने इन दोनों जिलों की पुलिस से भी जानकारी ली है। इसके अलावा, बदर कुछ साल दिल्ली में भी रहा है, इसलिए पुलिस ने वहां भी एक टीम भेजने पर विचार किया है। पुलिस ने आरोपी बदर बुधवार सुबह लोको चौकी के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में देखा, फिर वह लापता हो गया। बाद में, जब सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, तो उसकी तलाश में कोई सुराग नहीं मिल सका।

अरशद का नार्को टेस्ट करा सकती है पुलिस
कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पुलिस अब अरशद का नार्को या पॉलिग्राफ टेस्ट करा सकती है। इससे आरोपी का झूठ पकड़ा जा सकता है, लेकिन इसके लिए कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। अरशद और उसके पिता बदर बहुत शातिर हैं और उन्होंने ऐसी कहानी गढ़ी, जिसने पुलिस को पूरी तरह उलझा दिया है। परिवार के पांच लोगों की हत्या के कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बारे में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी, तो जांच में सभी वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा : हत्यारों ने मां और बहनों को मारने से पहले पिलाई शराब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बेटे और पिता ने किया पूरा परिवार खत्म
बता दें कि राजधानी लखनऊ के नाका इलाके स्थित होटल शरणजीत में पिता बदर और बेटे अरशद ने मिलकर अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार रात की है, जब आरोपी पिता-बेटे ने पहले परिवार को शराब पिलाई और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी बेटा अरशद खुद पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। परिवार के सदस्य अजमेर से लखनऊ आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। हत्यारे पिता-बेटे ने पहले परिवार के सभी सदस्यों को नए साल की पार्टी के नाम पर शराब पिलाई। इस दौरान अरशद ने वीडियो भी बनाया। शराब के बाद सभी सदस्य नशे में थे और आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर हत्या को अंजाम दिया।

Also Read