Lucknow News : तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर बिजली कर्मियों का फूटा गुस्सा, उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

UPT | बिजली कर्मियों का फूटा गुस्सा।

Dec 30, 2024 15:52

बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मी सोमवार को सड़क पर उतर आए। बालागंज के आजाद नगर उपकेंद्र पर एकत्रित हुए संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।

Lucknow News : बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मी सोमवार को सड़क पर उतर आए। बालागंज के आजाद नगर उपकेंद्र पर एकत्रित हुए संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होगा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

तीन महीने से नहीं मिला वेतन
प्रदर्शकारी संविदा कर्मियों ने कहा कि तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे वह भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इसके परिणामस्वरूप वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। संविदा कर्मियों ने विभाग से जल्द से जल्द वेतन जारी करने की मांग की है।



विभाग ने नही ले रहा संज्ञान
कर्मियों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार अपनी समस्या को उठाने और वेतन जारी करने की गुहार लगाने के बावजूद विभाग ने इस मामले में विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिल जाता, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

Also Read