Hardoi News :  शिकायत निस्तारण में नगर पालिका हरदोई लापरवाह, शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश

UPT | जिलाधिकारी ने की बैठक।

Jan 13, 2025 23:53

हरदोई जिले में आज विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने....

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में ई श्रेणी आने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। नगर पालिका हरदोई में शिकायत निस्तारण में लापरवाही व बैठक में अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।   
  उन्होंने समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में ख़राब श्रेणी को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। विद्यालयों से इस सम्बन्ध में निरंतर संवाद किया जाये। विद्यालयों के प्रधानाचार्याे द्वारा लापरवाही किये जाने पर उनकी जवाबदेही तय की जाये। धारा- 34 व 116 के मामलों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।
  ये भी पढ़ें : UPPCL Privatisation : विरोध को दरकिनार कर टेंडर जारी, उपभोक्ता परिषद बोला- लीगल वैधता नहीं, बच्चों का खेल बंद करे प्रबंधन
लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि वह लगातार बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही उदासीनता को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं ऐसी लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा रही है जो विकास कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं। इस अवसर पर सीडीओ सौम्या गुरूरानी, एडीएम प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी

Also Read