UP News : ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा- बिजली कटौती की भरपाई अतिरिक्त सप्लाई देकर करें

UPT | Energy Minister AK Sharma

Jul 31, 2024 13:24

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 21.5 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का शिड्यूल निर्धारित किया गया है।

Short Highlights
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे दी जाएगी बिजली
  • रोस्टर के दौरान अतिरिक्त आपूर्ति देकर होगी भरपाई 

 

Lucknow News : योगी सरकार ने प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस के बीच जनता को बिजली कटौती की समस्या से बचाने के लिए सभी क्षेत्रों को बिना बाधा के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को आदेश दिया गया है कि शिड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति के दौरान यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो रोस्टर के समय अतिरिक्त आपूर्ति देकर उसकी भरपाई की जाए।

किसानों को सिंचाई में न हो समस्या  
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 21.5 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का शिड्यूल निर्धारित किया गया है। यदि किसी क्षेत्र में स्थानीय फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो रोस्टर के दौरान अतिरिक्त आपूर्ति देकर उसकी भरपाई की जाए। उदाहरण के लिए, यदि किसी गांव में सुबह 6 से 9 बजे और दोपहर 12 से 3 बजे के बीच रोस्टिंग निर्धारित की गई है और स्थानीय फाल्ट के कारण सुबह 9 से 12 बजे के बीच 2 घंटे की आपूर्ति बाधित होती है, तो दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान 2 घंटे की अतिरिक्त आपूर्ति की जाए। इस तरह की व्यवस्था कृषि फीडरों पर भी लागू होगी, ताकि किसानों को सिंचाई में कोई समस्या न हो। यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से सभी डिस्कॉम अपने क्षेत्रों में लागू करेंगे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 

Also Read