UP News : पांच चि​कित्सा अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के बनाए गए सीएमओ

UPT | पांच सीएमओ के तबादले

Jul 06, 2024 18:49

योगी सरकार ने शनिवार को पांच चि​कित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया। सभी को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सीएमओ के पद तैनाती दी गई है।

Short Highlights
  • बस्‍ती से अयोध्‍या तक बदले गए चिकित्साधिकारी
  • अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामली डॉ. अनिल कुमार को इसी जनपद में पद सीएमओ पर तैनाती
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने शनिवार को पांच चि​कित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन सभी को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पद तैनाती दी गई है।  

ये हुए इधर से उधर
डॉ. रजत कुमार चौ‍रसिया को मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक शैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय कुमारगंज अयोध्‍या से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया है। वहीं वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बस्‍ती डॉ. रामेश्‍वर मिश्रा को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बदायूं बनाकर भेजा गया है। डॉ. संजय कुमार को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी अमेठ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बहराइच भेज दिया है। डॉ. राजीव नयन अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सीतापुर से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी फतेहपुर बनाए गए हैं। इसके अलावा डॉ. अनिल कुमार अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामली को इसी जनपद का मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बनाया है। 

Also Read