मीठेनगर और हलुवापुर गांव में बाघ के नए पगचिह्न मिले हैं। बाघ के अब तक 20 हजार से ज्यादा पगचिह्न मिल चुके हैं। अभियान के नाम पर विभाग के पास बस यही हाथ आया है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि बाघ इन्हीं इलाकों में सक्रिय है। वनकर्मियों ने इन गांवों के निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।