Lucknow News : एलडीए की कार्रवाई से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पेड़ पर दुपट्टे से लटकता मिला शव

UPT | आत्महत्या करने वाली खुदेजा खातून।

Jan 16, 2025 14:48

अधेड़ महिला का शव सुबह झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ में दुपट्टे का लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने तीन दिन पहले डालीबाग में अभियान चलाकर झोपड़पट्टी को हटाने का काम किया था। इसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा अस्थाई अवैध निर्माण ध्वस्त करके सरकारी जमीन खाली कराई गई थी। इसी कार्रवाई से परेशान होकर बृहस्पतिवार सुबह बालू अड्डा में रहने वाली खुदेजा खातून (52) ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
अधेड़ महिला का शव सुबह झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ में दुपट्टे का लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी हजरतगंज का कहना है कि महिला की आत्महत्या का एलडीए कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, महिला ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। उधर, महिला के बेटे आफताब​ के मुताबिक, एलडीए की कार्रवाई में उसकी भी झोपड़ी का कुछ हिस्सा गिरा था। जल्द बस्ती खाली करने का नोटिस मिलने से मां परेशान थी। उसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।



सरकारी जमीन से हटाया था अवैध अतिक्रमण
बालू अड्डा के पास नैमषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल भूमि है। इसका क्षेत्रफल लगभग दो लाख 59 हजार वर्ग फीट है। इस भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से टीन शेड और झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाई वेयर आदि का व्यवसाय कर रहे थे। एलडीए की टीम ने सोमवार को इस अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की थी। 

अवैध कब्जेदारों ने तीन दिन का मांगा था समय
नजूल की जमीन पर बनी झुग्गियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था। मौके पर करीब 30 झुग्गियां गिराई गई थीं। अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की थी। इस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। अवैध कब्जेदारों को दी गई मोहलत आज पूरी हो गई।

Also Read