UPPCL : मध्यांचल में विजिलेंस ने 78 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर एफआईआर दर्ज 

UPT | विजिलेंस ने 78 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Jan 16, 2025 17:18

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रवर्तन टीमों ने बृहस्पतिवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 78 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी।

Lucknow News : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रवर्तन टीम का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने बृहस्पतिवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 78 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी। एफआईआर दर्ज करवाकर सभी के कनेक्शन काट दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने पारा में फतेहगंज के रहने वाले साजिद अली के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जांच की तो एलटी लाइन से कटिया लगाकर बिजली चोरी मिली।
 
अमीनाबाद-बीकेटी में पकड़ी बिजली चोरी

अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने बीकेटी स्थित रिसी गार्डन देवरईकला निवासी ऊषा देवी के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। लेसा तृतीय के प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद ने अमीनाबाद में गुइन रोड पर सहदन पत्नी गुलाम हुसैन के घर में 6.809 किलोवाट और सलमान अंसारी के यहां 15.898 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

इन ​जिलों में भी पकड़े बिजली चोर
अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता ने बताया कि बाराबंकी में लम्बौआ गांव में सुमन कुमारी के घर में पांच किलोवाट और रामसनेहीघाट में सन्तोष कुमार मिश्रा के यहां भी पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा अमेठी में चार घरों में 21 किलोवाट और शाहजहांपुर में तीन बिजली चोरों को पकड़ा गया। इनके घर में पांच-पांच किलोवाट बिजली पकड़ी गई।

Also Read