Raebareli News : टक्कर मारकर फिल्मी स्टाइल में कार लेकर भागा युवक, एक्सीडेंट में मौलाना की मौत

UPT | टक्कर मारकर फिल्मी स्टाइल में कार लेकर भागा युवक।

Jan 16, 2025 15:55

रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक कार सवार ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को बेतरतीब तरीके से दौड़ाया और कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार सवार की टक्कर से एक...

Raebareli News : रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक कार सवार ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को बेतरतीब तरीके से दौड़ाया और कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार सवार की टक्कर से एक मौलाना सहित कई लोग जख्मी हो गए। बाद में मौलाना की जिला अस्पताल में मौत हो गई। 

कार पर लोग बरसा रहे पत्थर
थाना मिल एरिया के कल्लू का पुरवा मोड़ पर बुधवार की रात कार सवार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। 8 सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार की टक्कर बाइक सवार गिर जाते हैं। बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार में भी टक्कर मारते हुए आगे बढ़ जाता है। कार का दरवाजा खुला है और लोग उस पर पत्थर भी बरसा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखनऊ के नदवा कॉलेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद के रूप में हुई है। 

चालक की मां बहन से पूछताछ 
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे से आगे कल्लू का पुरवा मोड़ है। यहां पर लखनऊ से आ रही हुंडई गाड़ी सवार अपने परिवार के साथ रायबरेली आ रहा था। उसकी कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति घायल है। जिनकी मृत्यु हुई है उनका नाम जाफर है। उनके साथ अब्दुल कादिर भी घायल हुए हैं। गाड़ी की पहचान हो गई है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार चालक अंशु वर्मा हुंडई गाड़ी से अपनी मां और बहन के साथ लखनऊ से रायबरेली की तरफ आ रहे थे। मौके से गाड़ी पकड़ ली गई है। चालक की मां बहन से पूछताछ भी की गई है। उसी आधार पर ड्राइवर को आईडेंटिफाई किया गया है।

Also Read