अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में मनाही के बाद भी मंत्री के गाड़ियों के काफिले के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जाने पर एतराज जताया था। उन्होंने इस प्रकरण में एक्शन लिए जाने की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने राज्य मंत्री पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी।