CTET परीक्षार्थियों को नहीं होगी परेशानी : यूपी में चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेन, रूट जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

UPT | CTET

Jul 07, 2024 13:37

उत्तर प्रदेश में परीक्षार्थियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को यानी आज होगा...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में परीक्षार्थियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को यानी आज होगा। देश में कई परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बच्चों को आने-जाने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों सांस लेने की भी जगह नहीं बचती। आसे में कई हादसों की घटनाएं भी सामने आती हैं। प्रदेश में रेलवे ने तीन तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद से कानपुर, प्रयागराज के रास्ते पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक होगा।



CTET परीक्षा के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था :

1. तीन स्पेशल ट्रेनें :
  • प्रत्येक में 20 कोच (स्लीपर और सामान्य श्रेणी)
  • मार्ग: गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
2. ट्रेन समय-सारणी :
  • 04064: शनिवार, शाम 6 बजे (गाजियाबाद से)
  • 04066: रविवार, शाम 4:30 बजे (गाजियाबाद से)
  • 04048: रविवार, रात 8:30 बजे (गाजियाबाद से)
3. स्टॉपेज :
  • अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर
  • प्रत्येक स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव
4. अन्य ट्रेनों में समय परिवर्तन :
  • 04342: कानपुर सेंट्रल-बालामऊ (5:15 PM)
  • 04154: कानपुर सेंट्रल-रायबरेली (5:45 PM)
  • 04133: कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद (5:30 PM)
  • 19812: इटावा-कोटा एक्सप्रेस (6:00 PM)
  • 04144: कानपुर सेंट्रल-खजुराहो (5:20 PM)
5. विशेष मार्ग परिवर्तन :
  • 04130: कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर मेमू (सूबेदारगंज तक)
  • 04160: इटावा-कानपुर सेंट्रल मेमू (लखनऊ तक)
  • 03333/03334: पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी (सूबेदारगंज तक)
समय में किया परिवर्तन
दरअसल, रेलवे ने पहले ट्रेनों का समय शाम की बजाय दोपहर को रखा था। बता दें कि परीक्षा को देखते हुए रविवार को ट्रेन नंबर 04342 कानपुर सेंट्रल-बालामऊ दोपहर 2:50 की जगह शाम 5:15 बजे, ट्रेन नंबर 04154 कानपुर सेंट्रल-रायबरेली शाम 4:30 की जगह 5:45 बजे, ट्रेन नंबर 04133 कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद दोपहर 3:25 की जगह शाम 5:30 बजे, ट्रेन नंबर 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस शाम 5:00 बजे की जगह शाम 6:00 बजे, ट्रेन नंबर 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो शाम 4:20 की जगह शाम 5:20 बजे चलेगी।

Also Read