इस प्रस्तुति में 100 से अधिक कलाकारों ने अभिनय, संगीत, और नृत्य के माध्यम से रामायण की कथा को जीवंत किया है। गायन और वाद्य यंत्रों का संयोजन भी इस प्रस्तुति की एक खास विशेषता है, जिसमें तबले, नक्कारे, शहनाई, हारमोनियम, और सारंगी का अद्भुत समन्वय किया गया है।