Hardoi news : हरदोई में विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक सम्पन्न, रामोत्सव कार्यक्रम गांव गांव करेगा विहिप, राम राम से गूंजेगा हरदोई

UPT | हरदोई में विहिप की हुई बैठक

Mar 17, 2024 17:46

हरदोई में विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक सम्पन्न,रामोत्सव कार्यक्रम गांव गांव करेगा विहिप, राम राम से गूंजेगा हरदोई…

Short Highlights
  • हरदोई में विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक सम्पन्न
  • रामोत्सव कार्यक्रम गांव गांव करेगा विहिप
  • राम राम से गूंजेगा हरदोई
  • विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी करेंगी कार्यक्रम

 

Hardoi news : उत्तर प्रदेश के हरदोई में विश्व हिन्दू परिषद की जिला योजना बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में अवध प्रान्त के सहमंत्री अविनाश जी ने कहा कि विहिप अपने आगामी रामोत्सव कार्यक्रम गांव गांव पर भव्यता के साथ मनाएगा। राम लला विराजमान के बाद से हरदोई जिले में एक अलग ही राममय वातावरण है। अपने षष्ठी पूर्ति वर्ष के अंतर्गत देश के एक लाख स्थानों पर संगठन को विस्तार देगी, उन्होंने कहा संकल्प की सिद्धि का सुखद आनंद सभी ध्येय निष्ठ कार्यकर्ताओं के हृदय को स्वाभिमान और गर्व से अलकृत कर रहा है। यहाँ आयोजित यह षष्ठी पूर्ति वर्ष की बैठक संगठन कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ आगामी रामोत्सव कार्यक्रम, प्रशिक्षण वर्ग,आगामी चुनाव पर योजना बनी। विहिप जिले के विभिन्न स्थानों पर संगठन विस्तार करने की योजना बनी, वहीं देश में चल रहे देश विरोधी षड़यंत्र,जनसंख्या असंतुलन और बढ़ रहे लवजेहाद तथा ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे धर्मांतरण जैसी गंभीर साजिशों पर कार्य योजना बनाने पर भी विचार हुआ।   विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी करेंगी कार्यक्रम जिलाध्यक्ष आशीष महेश्वरी जी ने बताया प्रत्येक वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद सहित उसके अनुसांगिक संगठनों बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति के प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन भी होगा, वर्ग में हजारों हिन्दू युवा सहभागी बनकर राष्ट्रोत्थान में संकल्पित होंगे।

हमें अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा घोषित किये गये सी. ए. ए. कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये हुये निर्वासित हिन्दू, जैन, बौद्ध सिख समाज के लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये विहिप पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे रहेगी। हमें अपने मताधिकार तथा मतदान के कर्तव्य को अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए एवं सही दिशा में नौजवानों को आगे बढ़ना चाहिए। इस बैठक में जिलाकार्यध्यक्ष मोहित जिला उपाध्यक्ष सीतू , हिमांशु ,जिला सह मंत्री रवि जी, राहुल जी, नागेंद्र जी, जिला सत्संग प्रमुख संजेश जी, जिला संयोजक ऋषभ जी, सहित पूर्ण जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read