हरदोई के अधिकारियों ने गंगा घाट का किया निरीक्षण : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर देखी व्यवस्था, कहा- जगह-जगह तैनात रहे पुलिसकर्मी

UPT | गंगा घाट का निरीक्षण करते जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक

Nov 11, 2024 01:14

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु आएंगे, जिसके लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के साथ राजघाट का निरीक्षण किया और बिलग्राम खंड विकास अधिकारी को तीन दिन के अंदर सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Short Highlights
  • हरदोई के राजघाट में लगता है कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक गंगा मेला
  • डीएम और एसपी ने गंगा घाट का निरीक्षण कर दिए निर्देश
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आयोजित होने वाले कार्तिक मेला को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मेले के प्रमुख स्थल, राजघाट का निरीक्षण किया। यह मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, जो गंगा नदी में स्नान करने के लिए आते हैं। 

जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाए
राजघाट मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेला शुरू होने से पहले घाटों पर उचित मार्ग व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, घाटों पर सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और वाहन पार्किंग की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर मार्गों की व्यवस्था करने का आदेश दिया और कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाए।


भारी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
हरदोई के राजघाट में आयोजित होने वाला गंगा मेला ऐतिहासिक है और इसमें सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, उन्नाव और लखनऊ सहित आसपास के जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों की संख्या में भक्त गंगा नदी में स्नान करते हैं, जिससे मेले का महत्व और बढ़ जाता है। 

मेले की व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा निर्देश 
मेला क्षेत्र में वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही, किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की तैनाती और उचित गश्त की योजना बनाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मेले की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और कहा कि सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मेले को सफल बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव की मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित : समाजवादी नेता ने की विधि-विधान से पूजा, राजनीतिक चर्चा का विषय बना मामला 
ये भी पढ़ें : Hardoi News: हरदोई में रामगंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य ठप : नाव के सहारे हो रहा आवागमन, पांटून पुल में देरी से बढ़ी दिक्कतें

Also Read