हरदोई में अतिक्रमण पर कार्रवाई : अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने चलाया बुलडोजर, मचा हड़कंप

UPT | अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।

Nov 13, 2024 19:37

हरदोई जिले में आज लोक निर्माण विभाग ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की। लोक निर्माण विभाग के सहायक...

Hardoi News : आज सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम फैसला आया, वही हरदोई जिले में आज लोक निर्माण विभाग ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंताओं की देखरेख में कुछ दूरी तक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिये ढहाया गया। अतिक्रमण को हटाने के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान प्रशासन को कुछ प्रतिरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमणकारी की दाल नहीं गली।अधिकारियों के मुताबिक अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद भी नोटिस दी गयी थी लेकिन उसके बाद भी जब अतिक्रमण किये लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुलडोजर के जरिये सड़क के किनारे के अतिक्रमण को हटाया गया है।  
    अतिक्रमण के खिलाफ लोक निर्माण विभाग ने चलाया बुलडोजर  हरदोई में बुलडोजर से सड़क पर अतिक्रमण हटाने की यह तस्वीरें आज की पाली कस्बे की है। जहां आज सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम फैसला सुनाया। पाली कसबे में लोक निर्माण विभाग ने सड़क से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। विभाग के सहायक अभियंता संतोष रावत के मुताबिक पाली के रामलीला चौराहे पर स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गई थी। इस मामले में दुकानदार को नोटिस भी पूर्व के दिनों में दिया गया था जिसके बाद दुकानदार ने शुक्रवार तक का समय अतिक्रमण हटा लेने का मांगा था। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

ये भी पढ़ें : बस्ती में कार्यशाला का आयोजन :  दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी, अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर किया स्वागत   स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से गया हटाया  जिसके बाद पाली नगर में बरगद चौराहे से बैरियर चौराहे तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से गिराया गया। बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत बैरियर चौराहे से हुई, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गई। प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ बुलडोजर की मदद से लगातार अतिक्रमण हटाते हुए रामलीला चौराहे पर पहुंची तो दुकानदार के द्वारा कुछ प्रतिरोध भी किया गया।

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, महीने में दूसरी बार सीज हुआ आर्या हॉस्पिटल

Also Read