हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन : 615 युगलों ने थामा एक दूसरे का हाथ

UPT | प्रमाण पत्र वितरित करते मंत्री व जिलाधिकारी

Nov 15, 2024 00:57

हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 615 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। स्थानीय आईटीआई परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

Short Highlights
  • विवाह समारोह में जोड़ों को दिया गया विवाह प्रमाण पत्र
  • कन्या के खाते में स्थानांतरित किए 35 हजार रुपये
Hardoi News :  हरदोई जिले में गुरुवार को आईटीआई परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें 24 मुस्लिम जोड़ों समेत कुल 656 जोड़ों की शादी होनी थी, जिसमें से 615 जोड़े मौजूद रहे। समारोह की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, ​​जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  सुखसागर मिश्र मधुर, वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा के साथ वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

विवाह समारोह में 615 युगलों ने थामा एक दूसरे का हाथ 
अतिथियों ने वर वधू पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर राज्यमंत्री उच्च शिक्षा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वजह से आज समाज में यह सोच आई है कि बेटी बोझ नहीं है। प्रधानमंत्री व मुख़्यमंत्री बेटी को लक्ष्मी मानते हैं। उन्होंने इस सोच को योजना के माध्यम से साकार किया है। सरकार समाज के हर वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 


कन्या के खाते में स्थानांतरित किए 35 हजार रुपये 
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। वर वधू ने नये जीवन में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले तो वह बहुत कुछ कर सकती हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना दी। उन्होंने कहा कि 35 हजार रुपये कन्या के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। वेंडर द्वारा उपलब्ध कराया गया सामान अधोमानक होने के कारण उपहार बाद में 15 दिन के अंदर दिए जाएंगे। ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर कार्रवाई की जा रही है। उपहार प्रशासन की टीम द्वारा घर तक भेजे जाएंगे। उपहार का मिलान कर लें। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

23 नवंबर को प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम निरस्त
 उन्होंने 23 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को निरस्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले माह सामूहिक विवाह का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि सरकार योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही। वर व वधू समाज के दो पहिये हैं। बहू को भी बेटी की तरह मानें। समारोह के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

ये भी पढ़ें : हरदोई में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन: 400 मीटर दौड़ में चांदनी प्रथम, छात्रों ने दिखाया हुनर

विवाह समारोह में जोड़ों को दिया गया विवाह प्रमाण पत्र 
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कुछ जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। सूचना विभाग में पंजीकृत दल प्रयास भजन कीर्तन पार्टी ने विवाह गीत प्रस्तुत किए। आयोजनस्थल पर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैम्प लगाया गया। अग्निशमन, पुलिस कंट्रोल रूम भी मुस्तैद रहे। इस अवसर पर जिला विकास विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ नन्दकिशोर, पीडी डीआरडीए पीपी त्रिपाठी, डीएसटीओ रामप्रकाश व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : भिंडी की खेती में बंपर मुनाफा : नई तकनीक अपनाकर हरदोई के किसान सुधार रहे हैं अपनी माली हालत

Also Read