हरदोई जिला जज और डीएम ने किया संप्रेषण गृह का निरीक्षण : बच्चों की शिक्षा और खेलकूद को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

UPT | संप्रेषण गृह का निरीक्षण करते जिला जज व जिला अधिकारी

Dec 18, 2024 16:45

हरदोई में जिला जज और जिलाधिकारी ने बाल संप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा, खेलकूद और समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि उनकी बौद्धिक और शारीरिक क्षमता में सुधार हो सके।

Short Highlights
  • जिला जज ने बच्चों में रचनात्मकता के संचार को लेकर दिए निर्देश
  • जिलाधिकारी ने बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर दिए निर्देश 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला जज और जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप से बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया है। औचक निरीक्षण के दौरान जिला जज ने खेल के मैदान समेत शैक्षणिक व्यवस्था को देखा और बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी हासिल की।

जिला जज व जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण
बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज संजीव शुक्ला और सतर्कता अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बच्चों के खेल के मैदान को देखने के बाद उन्होंने उसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों से खेल गतिविधियों को बढ़ाने को भी कहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चों की क्लास देखने के बाद शिक्षण व्यवस्था को रोचक बनाने और पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन दिया जाए। 

बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर दिए गए निर्देश 
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बच्चों में रचनात्मकता का संचार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विशेष प्रयास करने को भी कहा गया है। खेल गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही शिक्षा पर भी ध्यान देने को कहा गया है। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से बातचीत की और उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read