उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पहले दिन तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूपी में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों के हित में ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए।