Hardoi News : चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने धर्म गुरुओं से किया संवाद, अधिकारियों को दिए निर्देश 

UPT | धर्म गुरुओं के साथ बैठक करते जिला अधिकारी

Jan 17, 2025 15:22

हरदोई जिले में हर साल चौरासी कोसी परिक्रमा का आयोजन वैदिक परंपराओं के अनुसार किया जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इस परिक्रमा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पहले से तैयारियों में जुटा रहता है...

Hardoi News : हरदोई जिले में हर साल चौरासी कोसी परिक्रमा का आयोजन वैदिक परंपराओं के अनुसार किया जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इस परिक्रमा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पहले से तैयारियों में जुटा रहता है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में धर्म गुरुओं से बैठक की और परिक्रमा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक सुझाव लिए। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

धर्म गुरुओं से संवाद कर अधिकारियों को दिए निर्देश 
इस बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को परिक्रमा के मार्गो की मरम्मत, पड़ावों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था, और रास्तों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अधिकारियों से कहा गया कि वे समय रहते सभी कार्यों को पूरा कर लें और किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए प्रबंधों को सुनिश्चित करें। 



'जिम्मेदारियों का समय से करें अधिकारी निर्वहन'
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने धर्म गुरुओं से संवाद के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चौरासी कोसी परिक्रमा के आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।

Also Read