UP News : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में 32518 पंजीकरण, मुख्य सचिव बोले- अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराया जाए

UPT | मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह।

Jan 17, 2025 23:16

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए सभी जनपदों में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराए जाने का निर्देश दिया है।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 25 हजार लाभार्थियों का ऋण मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जनपदों में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराया जाए। एलडीएम तथा बैंकों के जिला को-आर्डीनेटर्स के साथ नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक माह डीपीएमयू की बैठक कर योजना की प्रगति समीक्षा की जाए।

जिले स्तर पर योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि जिले स्तर पर योजना का मीडिया, सोशल मीडिया, होर्डिंग, पैम्फलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए। प्रशिक्षणदायी संस्थाओं कौशल विकास, आरसेटी, स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षित महिलाओं से कौशल प्रशिक्षित युवाओं का योजना में शामिल किया जाए। ट्रेडिशनल परियोजनाओं के स्थान पर इनोवेटिव मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस इकाईयों यथा-फूड वैन, क्लाउड किचन, ऑनलाइन सर्विसज, स्टार्ट-अप आदि पर फोकस किया जाए। 



निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कराया जाए पंजीकरण
मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत लगभग साढ़े बारह लाख इक्यानबे हजार लाभार्थियों के नाम आ चुके हैं। जिन जनपदों में पंजीकरण कम हुआ है, उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थियों को शीघ्र ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की अनोखी पहल
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की अनोखी पहल है। प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं एवं 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार युक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कौशल प्रशिक्षित के लिए न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, 21-40 वर्ष के युवाओं के लिए अवसर है। इसके लिए पहले चरण में पांच लाख रुपये तक एवं दूसरे चरण में 7.5 लाख रुपये तक की परियाजनाओं को सहायता प्रदान किया जाना है। 

32518 लाभार्थियों ने कराया पंजीकरण
पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए चार वर्षों तक ब्याज़ मुक्त, गारंटी मुक्त 10 प्रतिशत अनुदान की सहायता दिया जाना है। पहले चरण के उपरांत दूसरे चरण में 7.5 लाख रुपये तक की परियोजनाओ को तीन वर्षों तक गारंटी मुक्त एवं 50 प्रतिशत ब्याज़ अनुदान सहित ऋण सहायता प्रदान किया जाना है। 43 जनपदों में जागरूकता कार्यशालायें आयोजित की जा चुकी हैं। अब तक कुल 32518 लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है। 

Also Read